WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Ahaan Panday Biography in Hindi | अहान पांडे का जीवन परिचय

Ahaan Panday Biography in Hindi | अहान पांडे का जीवन परिचय

अहान पांडे कौन है ? (Ahaan Pandey Kaun Hai)

अहान पांडे कौन है ? (Ahaan Pandey Kaun Hai)
Ahaan Pandey

अहान पांडे एक भारतीय अभिनेता, मॉडल और सोशल मीडिया स्टार हैं। अहान पांडे अभिनेता चंकी पांडे के भतीजे और अभिनेत्री अनन्या पांडे के चचेरे भाई हैं। हाल ही में रिलीज हुई फिल्म “सैयारा” से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं। यह इनके करियर की पहली फिल्म है, और इस फिल्म से इनको काफी ज्यादा पापुलैरिटी भी मिली है | या आप यह भी कह सकते हैं कि अहान पांडे अपनी पहले ही फिल्म से सुपरस्टार बन गए हैं |

अहान पांडे का जीवन परिचय (Ahaan Panday Biography in Hindi)

नामअहान पांडे (Ahaan Panday)
जन्म23 दिसंबर 1997 (27 वर्ष, 2025 तक)
जन्मस्थानमुंबई, महाराष्ट्र, भारत
वर्तमान पता (Address)मुंबई
व्यवसाय (Profession)अभिनेता, मॉडल, सोशल मीडिया स्टार
वैवाहिक स्थितिअविवाहित
पत्नि / गर्लफ्रेंडज्ञात नहीं
राशिमकर राशि
राष्ट्रीयताभारतीय
धर्महिंदू
प्रसिद्ध (Famous)“सैयारा” (Saiyaara)
परिवारपिता- चिक्की पांडे
माता- डीन पांडे (Deanne Pandey)
स्कूल/कॉलेजओबेरॉय इंटरनेशनल स्कूल, मुंबई
मुंबई विश्वविद्यालय
शैक्षणिक योग्यतासिनेमैटिक आर्ट्स फिल्म और टेलिविजन प्रोडक्शन में ग्रेजुएशन किया
नेट वर्थ41 करोड़ के आसपास
Ahaan Panday Biography in Hindi

अहान पांडे की उम्र (Ahaan Pandey Age)

अहान पांडे का जन्म 23 दिसंबर 1997 को मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था। अहान पांडे 2025 में 27 वर्ष के हो गये हैं |

अहान पांडे का परिवार (Ahaan Panday Family)

अहान पांडे का परिवार (Ahaan Panday Family)
Ahaan Panday With Parents

इनके माता-पिता के बारे में बात की जाए तो अहान पांडे के पिता चिक्की पांडे बिजनेसमैन है इसके अलावा उनके पिता संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की टेलीफोन एडवाइजरी कमेटी के मेंबर भी रह चुके हैं और उनकी माता डीन पांडे (Deanne Pandey) एक प्रसिद्ध फिटनेस कोच और लेखिका हैं। अहान पांडे की एक बड़ी बहन भी है जिसका नाम है अलाना पांडे | जो कि एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं।

अहान पांडे का परिवार (Ahaan Panday Family) Sister
Ahaan Panday With Sister

अहान पांडे की शिक्षा (Ahaan Panday Education Qualification)

अहान पांडे की स्कूली शिक्षा के बारे में बात की जाए तो इन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा मुंबई के ओबेरॉय इंटरनेशनल स्कूल से पूरी की और इसके बाद अहान पांडे ने मुंबई विश्वविद्यालय से सिनेमैटिक आर्ट्स फिल्म और टेलिविजन प्रोडक्शन में ग्रेजुएशन किया |

अहान पांडे के अफेयर्स/गर्लफ्रेंड (Ahaan Panday Affairs/Girlfriend Name)

सैयारा फिल्म के एक्टर अहान पांडे की गर्लफ्रेंड को लेकर लोग काफी उत्सुक हो रहे हैं यह जानने के लिए कि उनकी गर्लफ्रेंड कौन है लेकिन अहान पांडे की कुछ अफवाहों के अनुसार उनकी गर्लफ्रेंड श्रुति चौहान है, जो की एक्ट्रेस और मॉडल है श्रुति चौहान को जोया अख्तर की फिल्म “गली बॉय” में देखा गया था |

अहान पांडे के अफेयर्स/गर्लफ्रेंड (Ahaan Panday Affairs/Girlfriend Name)
Shruti Chauhan

इसके अलावा हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हुआ जिसमें श्रुति चौहान ने आह्वान के लिए कुछ इमोशनल लाइन लिखी हैं बस फिर क्या था यह अफवाहें चालू हो गई कि दोनों रिलेशनशिप में है |

कुछ खबरों के अनुसार आहान और श्रुति सिर्फ एक अच्छे दोस्त हैं अहान पांडे ने खुद अपने रिश्ते को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है अभी तक ऐसे में उनके गर्लफ्रेंड को लेकर जो भी चर्चा की जा रही है सिर्फ उनको अफवाहों के रूप में देखा जा सकता है |

अहान पांडे का शुरुआती जीवन (Ahaan Panday Journey in Hindi)

अहान पांडे का शुरुआती जीवन (Ahaan Panday Journey in Hindi)
Ahaan Panday

चलिए अब हम जानते हैं कि अहान पांडे ने अपने करियर की शुरुआत कैसे की | अहान का जन्म मुंबई के एक ऐसे परिवार में हुआ जो पहले से ही बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़ा हुआ है |

जिसके बारे में हम पहले ही बात कर चुके हैं कि उनके पिता चिक्की पांडे जो की एक बिजनेसमैन है और उनकी माता एक फिटनेस विशेषज्ञ और लेखिका है इसके अलावा हम उनकी बहन अलाना पांडे के बारे में भी पहले ही बात कर चुके हैं जो कि सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर है |

इसलिए इनको फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने में काफी ज्यादा समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ा | अहान पांडे ने “सैयारा” फिल्म से डेब्यू कर रहे हैं और यह फिल्म उनकी सुपरहिट रही और अहान पांडे को एक सुपरस्टार बना दिया है |

अहान पांडे का करियर ( Ahaan Panday Career in Hindi)

अहान पांडे का करियर ( Ahaan Panday Career in Hindi)
सैयारा फिल्म

अहान पांडे ने अपने करियर की शुरुआत मोहित सूरी के निर्देश में बनाई गई फिल्म “सैयारा” से डेब्यू कर रहे हैं | इस फिल्म में यह मुख्य किरदार निभाते हुए नजर आए हैं | और इस फिल्म में अनीत पड्डा के साथ काम करते हुए नजर आए | इससे पहले इन्होंने मर्दानी 2, फिक्री अली और रॉक ऑन 2 जैसी फिल्मों में सहायक निदेशक के रूप में भी काम किया है |

इसके अलावा आहान पांडे मॉडलिंग भी करते हैं और कई ब्रांडस के लिए भी काम कर चुके हैं |

अहान पांडे की मूवीज (Ahaan Panday Movies List)

S. No.MovieRoleYears
1.“सैयारा” (Saiyaara)अभिनेता के रूप में18 जुलाई 2025
2.फेरारी की सवारी2012
3.पाइनएप्पल एक्सप्रेस2008
4.रश आवर 32007
5.पैरानॉर्मल एक्टिविटी2007
Ahaan Panday Movies List

अहान पांडे के टीवी शो (Ahaan Panday TV Show)

S. No.ShowYears
1.कैसल2009
2.अमेरिकन डैड2005
3.फैमिली गाय (Family Guy)1999
4.फ्रेंड्स1994
Ahaan Panday TV Show

अहान पांडे की नेटवर्थ (Ahaan Panday Net Worth)

अहान पांडे की अगर नेट वर्थ की बात की जाए तो मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उनकी संपत्ति 41 करोड़ के आसपास है | चलिए अब हम जानते हैं कि अहान पांडे के इनकम सोर्स क्या है?

इनकी कमाई का जरिया केवल एक्टिंग ही नहीं है बल्कि मॉडलिंग, असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर भी काम करते हैं और इसके अलावा यूट्यूब, इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से भी तागड़ी कमाई करते हैं |

अहान पांडे का इंस्टाग्राम (Ahaan Panday Instagram Account)

अहान पांडे का इंस्टाग्राम (Ahaan Panday Instagram Account)

अहान पांडे अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर भी महत्वपूर्ण उपस्थिति रखते है यहां पर वह अपनी निजी जीवन, काम और विचार अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर करतें नजर आते हैं | अभी उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 1.9 M फॉलोअर्स है | यह लगातार बढ़ते फॉलोअर्स उनके बढ़ती प्रसिद्ध को बता रहे हैं |

Social Media AccountLink
InstagramLink
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Share This Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *