WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Aneet Padda Biography in Hindi | अनीत पड्डा का जीवन परिचय

Aneet Padda Biography in Hindi | अनीत पड्डा का जीवन परिचय

अनीत पड्डा कौन है ? (Aneet Padda Kaun Hai)

अनीत पड्डा एक भारतीय अभिनेत्री और मॉडल है जो की सैयारा फिल्म में मुख्य किरदार निभाकर पॉपुलर हो चुकी हैं इन्होंने मोहित सूरी के निर्देशन में बनी फिल्म “सैयारा” (2025) में मुख्य किरदार निभाया है यह फिल्म रोमांटिक फिल्म जो की सुपरहिट रही है और इस फिल्म के माध्यम दर्शकों से इनको इतना प्यार मिला है कि अनीत पड्डा रातों-रात स्टार बन गई है |

अनीत पड्डा कौन है ? (Aneet Padda Kaun Hai)
Aneet Padda

अनीत पड्डा इससे पहले 2024 में अमेजॉन प्राइम की वेव सीरीज “बिग गर्ल्स डोंट क्राइ” (Big girls don’t cry) में भी किरदार निभा चुकी हैं इसमें उन्होंने रूही का किरदार निभाया था और इस किरदार के लिए भी ये काफी चर्चा में आई थीं |

अनीत पड्डा का जीवन परिचय (Aneet Padda Biography in Hindi)

नामअनीत पड्डा
NameAneet Padda
जन्म14 अक्टूबर 2002 (23 वर्ष, 2025 तक)
जन्मस्थानअमृतसर, पंजाब, भारत
वर्तमान निवासमुंबई
होमटाउनअमृतसर
व्यवसाय (Profession)अभिनेत्री
वैवाहिक स्थितिअविवाहित
स्कूलस्प्रिंग डेल सीनियर स्कूल
कॉलेजदिल्ली यूनिवर्सिटी के जीसस एंड मैरी कॉलेज (JMC)
अफेयर्स / बॉयफ्रेंडज्ञात नहीं
राशितुला राशि
राष्ट्रीयताभारतीय
धर्मसिख
परिवारपिता- नवदीप
माता- सुखजीत
नेट वर्थ50 लाख या 1 करोड़ के आसपास
Aneet Padda Biography in Hindi

अनीत पड्डा की उम्र (Aneet Padda Age)

अनीत पड्डा का जन्म 14 अक्टूबर 2002 अमृतसर, पंजाब, भारत में हुआ था | और ये 2025 में 23 साल की हो चुकी हैं |

अनीत पड्डा का परिवार (Aneet Padda Family)

अनीत पड्डा के परिवार की बात की जाए तो यह एक साधारण परिवार से बिलॉन्ग करती हैं इनका जन्म अमृतसर में एक साधारण पंजाबी परिवार में हुआ था |

अनीत पड्डा का परिवार (Aneet Padda Family)

अनीत पड्डा अपने परिवार में अपने माता-पिता और अपनी बहन के साथ रहती हैं इनकी माता का नाम सुखजीत और पिता का नाम नवदीप सिंह है इनकी एक बहन भी है जिसका नाम रीत है |

नोट:- कुछ खबरों के अनुसार इनके माता-पिता का नाम नित्या मेहरा और करण कपाड़िया बताया जा रहा था |

लेकिन कुछ रिपोर्ट ने इसको साफ कर दिया है कि ये नाम उनका मार्गदर्शक करने वाले पारिवारिक मित्र के हैं | जिन्होंने उनका पिछली फिल्मों में मार्गदर्शक किया है | इनके माता-पिता का रियल नाम सुखजीत और नवदीप ही है | अनीत पड्डा अपने जीवन को निजी रखना पसंद करते हैं |

अनीत पड्डा की शिक्षा (Aneet Padda Education Qualification)

अनीत पड्डा की शिक्षा (Aneet Padda Education Qualification)
Aneet Padda

अनीत पड्डा की स्कूली शिक्षा के बारे में बात की जाए तो इन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा स्प्रिंग डेल सीनियर स्कूल से की | इसके बाद इन्होंने कॉलेज की पढ़ाई दिल्ली यूनिवर्सिटी के जीसस एंड मैरी कॉलेज (JMC) से की | इन्होंने ह्यूमैनिटीज में ग्रेजुएशन किया है |

इसके अलावा अनीत पड्डा अपने कॉलेज के दिनों से ही पढ़ाई के साथ-साथ ऑडिशन भी दिया करती थी | यानी कि इन्होंने कॉलेज के टाइम से ही एक्टिंग करियर की शुरुआत कर दी थी | और आज ये अपने एक्टिंग करियर में सफल होती भी नजर आ रही है |

अनीत पड्डा के अफेयर्स/बॉयफ्रेंड (Aneet Padda Affairs/Boyfriend Name)

सैयारा फिल्म सुपरहिट होने के बाद दर्शक अभिनेत्री अनीत पड्डा के अफेयर्स और बॉयफ्रेंड के बारे में जानने के लिए काफी उत्सुक हो रहे हैं | इनकी रोमांटिक फिल्म सैयारा देखने के बाद लोग उनकी ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री को देखकर अंदाजा लगा रहे हैं कि क्या अनीत पड्डा को एक्टर अहान पांडे को डेट कर रही हैं?

अनीत पड्डा के अफेयर्स/बॉयफ्रेंड (Aneet Padda Affairs/Boyfriend Name)

हालांकि अभी तक अनीत पड्डा ने खुद अपने रिश्ते को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है अभी तक ऐसे में उनके अफेयर्स और बॉयफ्रेंड को लेकर जो भी चर्चा की जा रही है सिर्फ उनको अफवाहों के रूप में देखा जा सकता है |
इस समय अनीत पड्डा अपने करियर पर फोकस करती नजर आ रही है |

अनीत पड्डा का शुरुआती जीवन (Aneet Padda Journey in Hindi)

चलिए अब हम जानते हैं कि अनीत पड्डा ने अपने करियर की शुरुआत कैसे की ? अनीत का जन्म अमृतसर के एक ऐसे परिवार में हुआ जिसका बॉलीवुड इंडस्ट्री से दूर-दूर तक कोई वास्ता नहीं था |

अनीत पड्डा का परिवार (Aneet Padda Family)

जिसके बारे में हम पहले ही बात कर चुके हैं कि उनके पिता नवदीप और उनकी माता एक साधारण परिवार से आतें हैं | इसलिए इन्होंने अपना करियर टीवी और डिजिटल विज्ञापनों से शुरू किया |

इसके बाद उनके आत्मविश्वास और लुक ने इनका ध्यान एक्टिंग करियर की ओर खींचा इनको शुरू से ही एक्टिंग करने का शौक था लेकिन आज सैयारा फिल्म सुपरहिट होने के बाद इनका एक्टिंग करियर सफल होता हुआ नजर आ रहा है |

अनीत पड्डा का करियर (Aneet Padda Career in Hindi)

अनीत पड्डा ने अपने करियर की शुरुआत टीवी और विज्ञापनों में काम करके की थी | इसके बाद इन्होंने बॉलीवुड डेब्यू फिल्म सलाम वेंकी से किया जो की 2022 में रिलीज हुई थी | हालांकि इस फिल्म में इनका छोटा रोल था |

इसके बाद इन्होंने 2024 में अमेजॉन प्राइम की वेव सीरीज “बिग गर्ल्स डोंट क्राइ” (Big girls don’t cry) में भी किरदार निभा चुकी हैं इसमें उन्होंने रूही का किरदार निभाया था और इस किरदार के लिए भी ये काफी चर्चा में आई थीं |

अनीत पड्डा की मूवीज (Aneet Padda Movies List)
Big girls don’t cry

लेकिन कमाल तो तब हुआ जब 2025 में मोहित सूरी के निर्देशन में बनाई गई फिल्म “सैयारा” 18 जुलाई 2025 को रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शकों के द्वारा इतना प्यार मिला है की फिल्म सुपरहिट हो गई और फिर क्या था इस फिल्म में अनित पड्डा ने को-एक्टर अहान पांडेय के अपोजिट लीड किरदार निभाया |

दर्शकों के द्वारा उनकी नेचुरल एक्टिंग को काफी पसंद किया गया और इनको इस फिल्म के माध्यम से दर्शकों के द्वारा इतना प्यार मिला कि यह एक रातों- रात एक पापुलर स्टार बन गई | जिसके बाद लोगों ने उनके बारे में जानना शुरू कर दिया | और आज अनीत पड्डा अपने एक्टिंग करियर में सफल होती नजर आईं |

अनीत पड्डा की मूवीज (Aneet Padda Movies List)
सैयारा

अनीत पड्डा की मूवीज (Aneet Padda Movies List)

S.No.Movies NameRole NameYears
1.सलाम वेंकीनंदिनी2022
2.सैयारावाणी बत्रा2025
Aneet Padda Movies List

अनीत पड्डा की वेब सीरीज (Aneet Padda Web Series)

S.No.Movies NameRole NameYears
1.बिग गर्ल्स डोंट क्राईरूही आहूजा2024
Aneet Padda Web Series

अनीत पड्डा की नेटवर्थ (Aneet Padda Net Worth)

अनीत पड्डा की नेटवर्थ (Aneet Padda Net Worth)

अनीत पड्डा की अगर नेट वर्थ की बात की जाए तो हालांकि उनकी नेटवर्थ की कोई ठोस पुष्टि नहीं है कि उनकी नेटवर्थ इतनी ही है लेकिन अनुमानित इनकी नेट वर्थ 50 लाख या 1 करोड़ के बीच में हो सकती है |

लेकिन सैयारा फिल्म की सफलता के बाद हो सकता है कि कुछ महीनो के बाद उनकी नेटवर्थ में तेजी से ग्रोथ होती हुई नजर आए |

तो भविष्य में उनके कई इनकम सोर्स बढ़ सकते हैं जैसे सोशल मीडिया, ब्रांड एंबेसडर कई बाहरी सोर्स बढ़ सकते हैं जिससे उनकी नेटवर्थ के आंकड़ों में बदलाव आ सकता है |

अनीत पड्डा का इंस्टाग्राम (Aneet Padda Instagram Account)

अनीत पड्डा का इंस्टाग्राम (Aneet Padda Instagram Account)

अनीत पड्डा अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर भी महत्वपूर्ण उपस्थिति रखती है यहां पर वह अपनी निजी जीवन, काम और विचार अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर करतें नजर आते हैं | अभी उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 2.1M फॉलोअर्स है | लेकिन भविष्य में उनके फॉलोअर की संख्या बढ़ती हुई नजर आ सकती है | और यह लगातार बढ़ते फॉलोअर्स उनके बढ़ती प्रसिद्ध को बता रहे हैं |

Social Media AccountInstagram
InstagramLink
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Share This Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *